
चोरी की पांच बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच मुक्ताप्रसाद पुलिस ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो कि बाइक चोरी की घटनाओं में लिप्त है। दरअसल, पुरानी गिन्नाणी निवासी रामप्रवेश ने 21 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि करणी नगर फैक्ट्री के आगे से उसकी गाड़ी चोरी हो गयी। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी संसाधनों से कुछ संदिग्धों पर निगरानी शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने ख्वाजा कॉलोनी के रहने वाले देवीसिंह पुत्र मूलसिंह और बरजू के रहने वाले लुकमान पुत्र कामस खां को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ में पुलिस ने जूनागढ़, केईएम रोड़ से चोरी की हुई पांच बाइक को बरामद किया है। आरोपियों से पुछताछ जारी है और आने वाले दिनों में कई और वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।

