चेन स्नैचिंग सहित दो चोरियों का खुलासा, तीन आरोपियों को गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

चेन स्नैचिंग सहित दो चोरियों का खुलासा, तीन आरोपियों को गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नैचिंग व दो चोरियों का फर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चेन स्नैचिंग की घटना में एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। वहीं ओसवाल इंडस्ट्रीज में चोरी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।

पहली घटना:- 14 नवंबर 2024 को गांधी चौक में 102 वर्षीय वृद्ध महिला जशोदा देवी भंसाली के गले से अज्ञात मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति सोने की चैन तोडकर भाग गये। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

दूसरी घटना:- 15 अक्टूबर 2024 को रोङ नं. 05 रानी बाजार में श्री ओसवाल इण्डस्ट्रीज में मुल्य लगभग 525000-550000 रुपये के ब्रास एमटीए व एफटीए के लगभग 10 कार्टुन चोरी हुए हैं। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई ।

ऐसे की कार्रवाई:- आईजी ओमप्रकाश पासवान, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में सौरभ तिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा पार्थ शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत गंगाशहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी समरवीर सिंह मय टीम द्वारा चैन स्नेचर अभियुक्त भुपेन्द्र उर्फ अनु पुत्र धुड़ाराम जाति सुथार उम्र 21 साल निवासी भोमियाजी थान के पास चांदमलजी बाग, गंगाशहर बीकानेर को गिरफतार किया जाकर चैन स्नेचिंग के मामले का खुलासा किया गया।
नकबजनी की वारदात में आरोपी राकेश उर्फ राधे पुत्र पप्पूराम जाति हरिजन उम्र 32 साल निवासी बान्द्रा बास पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर व थानचन्द पुत्र प्रेमचन्द जाति वाल्मिकी उम्र 24 साल निवासी बान्द्रा बास को गिरफतार किया व नाबालिग को दस्तयाब किया जाकर नकबजनी की वारदात का खुलासा किया गया।

कार्रवाई करने वाली टीम:- गंंगाशहर थानाधिकारी समरवीर सिंह, नगेन्द्र सिंह उनि, ताराचंद मीणा सउनि, हेतराम हैड कानि, सहीराम हैड कानि, मुलाराम कानि, रामनीरी कानि शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |