
दो किशोरों को बस स्टैण्ड पर लोहे की राड़ से सरेआम पीटा






दो किशोरों को बस स्टैण्ड पर लोहे की राड़ से सरेआम पीटा
खुलासा न्यूज बीकानेर/छत्तरगढ़। लाखूसर में बस स्टैंड पर रास्ता रोककर बच्चें को लोहे की राड़ से मारपीट की पुलिस मामला दर्ज हुआ। छतरगढ़ थानाप्रभारी भजन लाल ने बताया कि अमन नाथ पुत्र सुरजनाथ ने मामला दर्ज करवाया कि मेरे भतीजे संजय व रविनाथ उम्र 13 व 14 वर्ष दोनों बस में किसी काम को आये इस दौरान करण सिंह पुत्र भंवर सिंह व गणेश पुत्र देदा राम कुकणा निवासी लाखूसर
ने ये कहते हुए मारपीट कर दी तेरे बाप गाड़ी तेज चलाकर ले गया हमें मिट्टी से भर गया व जाति सूचक गालियां निकालते हुवे थाप मुक्कों व लोहे कि राड़ से सीर में वार कर दिया। जिससे संजय के माथे में गंभीर चोटे आई छारगढ चिकित्सा में इलाज के लिए लाया। प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया पुलिस ने मारपीट व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।


