Gold Silver

जोहड़ में डूबने से दो किशोर की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र के दो किशोर की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गायों की खोज में घर से गये समीपवर्ती शेरपुरा निवासी दो किशोर चूरु जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र के राणासर-केलणिया के बीच कच्चे रास्ते पर स्थित एक जोहड़ में नहाने के चक्कर में डूब गये। जिससे दोनों किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। जोहड़ के पास चप्पल व कपड़े भी मिले थे। जिससे अंदाजा है कि दोनों नहाने के लिए जोहड़ में उतरे एवं डूब गये। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शव बाहर निकलवाये। पुलिस ने दोनों शव सरदारशहर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाये। जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए। शेरपुरा में दो लड़कों की मौत का समाचार फैलते ही शोक की लहर छा गई। शेरपुरा निवासी गणेशाराम जाखड़ पर तो मानों दु:ख का पहाड़ ही टूट पड़ा। तीन बड़ी बहिनों का रणजीत इकलौता लाडेसर भाई था। पिता गणेशाराम खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। घर वालों को पता नहीं था कि गायों की तलाश में जा रहा रणजीत कभी वापस लौटकर नहीं आएगा। दोनों परिवारों का रो-रोकर बूरा हाल है। सांत्वना देने वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि गणेशाराम की तीन बेटियों के बाद यह पुत्र हुआ था। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। रणजीत को लेकर परिवार के बड़े अरमान थे। परिवार का एकमात्र लाडला काल का ग्रास बन जाने से परिवार के दु:ख की कोई सीमा नहीं है।

Join Whatsapp 26