छतरगढ़ में मिले दो संदिग्ध,पीबीएम रैफर

छतरगढ़ में मिले दो संदिग्ध,पीबीएम रैफर

बीकानेर। जिले में भी कोरोना के संदिग्ध लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन खासा सतर्क है। शनिवार को छत्तरगढ़ में दो संदिग्ध मिले है। जिन्हें पीबीएम रैफर कर दिया गया है। ये दोनों जने उत्तरप्रदेश से शुक्रवार रात ही बीकानेर पहुंचे थे। जिन्हें सर्दी जुकाम के साथ साथ तेज सिर दर्द की शिकायत थी। इन्हें स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया। जिन्होंने दोनों को संदिग्ध मानते हुए पीबीएम के लिये रैफर कर दिया। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने आमजन से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें। अगर आवश्यक कार्य को लेकर निकल भी रहे है तो मास्क लगाकर निकलें ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |