दो मंजिला मकान ढहा, एक की मौत, दो साल की बच्ची घायल

दो मंजिला मकान ढहा, एक की मौत, दो साल की बच्ची घायल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के नजदीकी गांव कल्याणपुरा में शनिवार को दो मंजिला मकान भराभरा कर ढह गया। मलबे में दबने से 40 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि दो साल की बच्ची घायल हो गई। मकान गिरने का शोर इतना तेज था कि आसपास के लोग तुरंत एकत्रित हो गए और मलबे में दबी दो साल की सुमन और श्याम सिंह (40) पुत्र जीवनसिंह राजपुरोहित को बाहर निकाला। तब तक मलबे में दबने से श्याम सिंह की मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने तुरंत श्याम सिंह और सुमन को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां सुमन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। जिसकी हालत सही बताई जा रही है। वहीं, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के अनुसार कल्याणपुरा के किशोर सिंह पुत्र जीवनसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी है। जिसमें किशोर ने बताया कि मेरा बड़ा भाई श्यामसिंह और मैं हमारे पुराने मकान में परिवार सहित रहते है। हमारी बहन भी हमारे घर आई हुई थी। किशोर ने बताया कि शनिवार को मैं, छोटे बच्चे और मेरी बहन घर के चौक में बैठे थे। जबकि श्याम और मेरी बेटी सुमन पीछे के मकान में थे। अचानक मकान की दीवार गिरने से मकान मेरे भाई और मेरी बच्ची के ऊपर गिर गया। जिनको हमने बाहर निकाला। मकान के मलबे के नीचे दबने से श्याम की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने किशोर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |