Gold Silver

पाकिस्तानी हाई कमीशन को सूचना देते दो जासूस पकड़े

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद रविवार को मालेरकोटला पुलिस ने 2 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। ये भारतीय सेना की मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तान के हाई कमीशन को भेज रहे थे। अब इनसे पूछताछ जारी है। वहीं, पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं। वहां के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि सभी स्कूल-कॉलेज कल (12 मई) से खुल जाएंगे। हालांकि, पाकिस्तान बॉर्डर से सटे अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन और पठानकोट के साथ बरनाला के ष्ठष्ट ने जिलों में सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

इसी के साथ गुरदासपुर के बटाला, फिरोजपुर और पठानकोट प्रशासन ने लोगों से आज रात भी ब्लैकआउट करने की अपील की है। अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, पठानकोट और गुरदासपुर में लोगों ने बॉर्डर से सटे गांव खाली कर दिए थे। अब वे घर लौटने लगे हैं। पठानकोट और जम्मू बॉर्डर पर भी बाजार खुल गए हैं।

इसके अलावा, जालंधर में सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध देखे गए हैं। इन्होंने मंदिर में पहुंचकर पुजारी से खाना-पानी मांगा था। इसके बाद इसे पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26