दो तस्कर पाकिस्तान को श्रीगंगानगर की लोकेशन भेज रहे थे, बीएसएफ ने दबोचा

दो तस्कर पाकिस्तान को श्रीगंगानगर की लोकेशन भेज रहे थे, बीएसएफ ने दबोचा

श्रीगंगानगर। पाकिस्तान में बैठे तस्करों को श्रीगंगानगर की लोकेशन भेज रहे दो तस्करों को बीएसएफ ने पकड़ा हैं। लोकेशन के बाद हेरोइन की खेप मंगाई जानी थी। पंजाब के दोनों तस्करों को सोमवार देर रात रायसिंहनगर इलाके के गांव काकूसिंहवाला के आसपास से पकड़ा गया।
बीएसएफ को सोमवार रात पंजाब के तस्करों के आने की सूचना मिली थी। बीएसएफ के जवान पहुंचे तो पंजाब के अमृतसर जिले के अकालगढ़ इलाके का हरजिंद्रपाल सिंह (25) पुत्र दर्शन सिंह और पंजाब के तरणतारण जिले के लोहार इलाके का रहने वाला लवप्रीत सिंह (30) पुत्र कुलवंत सिंह तस्करों की ओर से आने वाली डिलीवरी का इंतजार करते नजर आए। दोनों कार में आए थे। इनके पास चार मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिससे पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क साधे हुए थे। बीएसएफ ने दोनों तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों तस्कर श्रीगंगानगर इलाके से पाकिस्तानी तस्करों को डिलीवरी प्वाइंट की जानकारी दे रहे थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |