दो तस्करों को पकड़ा, 46.3 किलो डोडा बरामद, कार भी जब्त

दो तस्करों को पकड़ा, 46.3 किलो डोडा बरामद, कार भी जब्त

बीकानेर. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएसटी व नाल पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा। डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा के अनुसार आरोपी जैसलमेर से डोडा लेकर ऐलानाबाद, हरियाणा जा रहे थे। डीएसटी को मिले इनपुट पर नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मय पुलिस टीम व डीएसटी ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों की पहचान ऐलनाबाद निवासी 25 वर्षीय अमरजीत व 46 वर्षीय रोहताश जटसिख के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 46.3 किलो डोडा बरामद हुआ। वहीं परिवहन में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की वेंटा कार भी जब्त कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।‌ प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी डोडा हरियाणा में ही सप्लाई करने वाले थे। कार्रवाई में डीएसटी हैड कांस्टेबल दीपक यादव की विशेष भूमिका बताई जा रही है। कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |