Gold Silver

अवैध नशे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध डोडा पोस्त और भांग जब्त

अवैध नशे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध डोडा पोस्त और भांग जब्त

अनूपगढ़ जिले की रावला पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर नशे के खिलाफ कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से 13 किलो 280 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 4 किलो 400 ग्राम भांग की पत्तियों के चूरे को बरामद किया है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि पहली कार्रवाई रावला थाने के एसएचओ बलवंत राम, कॉन्स्टेबल अखिलेश, ओमप्रकाश और अशोक कुमार ने की। उन्होंने बताया कि टीम ने रावला से आरोपी प्रमोद कुमार (20) पुत्र विष्णु बिश्नोई निवासी मूसानीवाला जैतसर को 13 किलो 280 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। मामले की जांच अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसआई सरदार सिंह को सौंपी है। उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार (28) पुत्र कृष्ण लाल निवासी पीएसडी रावला को 4 किलो 400 ग्राम भांग की पत्तियों के चूरे सहित गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26