
28 किलो डोडा पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार,ओमिनी कार को किया जब्त





खुलासा न्यूज बीकाने। अर्जुनसर पल्लू मेगा हाइवे पर महाजन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ओमिनी कार से 28 किलो डोडा पोस्त पकड़ा है। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मुखबिर के जरिये अवैध मादक प्रदार्थ परिवहन होने की सूचना मिली । सूचना पर अर्जुनसर पल्लू मेगा हाइवे पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान पल्लू की तरफ से आ रही ओमिनी कार ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया । पुलिस ने पीछाकर कर मिठडिया गांव के पास कार को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से 28 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त मिला । पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम घनश्याम पुत्र बिशनगिरी गोस्वामी निवासी परवा नोखा व देवीलाल पुत्र सीताराम जाट निवासी रानीसर बताया। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर डोडापोस्त व कार को जब्त कर लिया ।पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच लूनकरनसर थानाधिकारी ईश्वरसिंह जांगिड़ कर रहे है।

