
11 किलो डोडा पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार






11 किलो डोडा पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार
बीकानेर। महाजन पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे
एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने शनिवार सुबह राजमार्ग संया 62 पर कार्यवाही करते हुए 11 किलो डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरतार किया। महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान राजमार्ग पर दो लोगों के अवैध मादक पदार्थ के साथ खड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकडकऱ तलाशी ली तो उनके पास 11 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विक्रम बिश्नोई व पवन कुमार बिश्नोई निवासी गुमजाल पुलिस थाना सरवर खुइयां जिला फाजिल्का पंजाब बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए डोडा पोस्त जप्त कर लिया। आरोपी महाजन क्षेत्र में सप्लाई करने आये थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


