
बीकानेर:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.35 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार







बीकानेर:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.35 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर | जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत देशनोक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य की अफीम जब्त की है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर दो युवकों के कब्जे से 1 किलो 350 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जैसलमेर निवासी दिलीप और अर्जुन के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

