Gold Silver

आक के फूल तोडऩे गई दो बहिनों से मारपीट कर सोने की चेन व हाथ घड़ी छीनी

बीकानेर। आक के फूल तोडऩे गई दो बहनों से मारपीट कर सोने की चेन व हाथ की घड़ी छीनने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला गुरु हनुमान व्यायामशाला के पीछे नोखा रोड निवासी मनोज गहलोत ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटियां दामिनी व किर्ती शिवरात्रीके दिन आक के फूल तोडऩे के लिए गयी तो रविन्द्र पंडित के घर से दो औरतें निकल कर गाली-गलौज करने लगी। दोनों औरतों ने उसकी बेटियों के बाल पकडक़र गिराकर लात घुस्सों से मारने लगी। इस बीच में उसकी दोनों बेटियों के गले में पहनी सोने की चेन उन औरतों ने तोड़ ली तथा हाथ में पहली घड़ी भी छीन ली। परिवादी ने बताया कि अब उसे डर सता रहा है कि ये लोग अब कभी भी उसकी बेटियों के साथ या उसके परिवार के साथ कोई भी हरकत या घटना कर सकते है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26