
दो बहने छाछ लेने जा रही थी पड़ौसी ने बिस्कुट के बहाने घर ले जाकर किया दुष्कर्म






चूरू। जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में बिस्कीट व पैसे देने का लालच देकर 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो घंटे में ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाकर बयान लिये है। आज आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
लोगों को देखकर मौके से भागा आरोपी
सुजानगढ सदर थानाधिकारी किशन कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता के पिता ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे उसकी दो बेटियां पास में स्थित ढाणी के घर में छाछ लेने जा रही थी। रास्ते में दूसरी ढाणी में रहने वाला बीजू सिंह अपने घर के बाहर खड़ा था।
वह बड़ी बेटी को बिस्कीट व पैसे का लालच देकर अपने घर ले गया। जहां आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर पड़ोस की ढाणियों के लोग एकत्रित हो गए। वहीं छोटी बच्ची ने घर जाकर परिवार वालों को जानकारी दी। जिस पर बच्ची के घरवाले उसके साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी लोगों को देखकर मौके से भाग गया।
पड़ौस की ढाणी में रहता है आरोपी
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले जाकर मेडिकल मुआयना करवाया। वहीं पिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद मात्र दो घंटे में ही आरोपी आरोपी बीजू सिंह को उसकी ढाणी से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि करीब पांच-सात परिवार ढाणी बनाकर रहते है। जिनमें आरोपी बीजू सिंह की ढाणी पीडि़ता की ढाणी से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
आरोपी घर में था अकेला
थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि आरोपी बीजू सिंह ने अपने घर में अकेले होने का फायदा उठाया। उसने बच्ची को बहलाने के लिए बिस्कीट व पैसे देने का लालच दिया और बच्ची को गोद में उठाकर अंदर ले गया था। घटना के समय बीजू सिंह के परिवार के लोग कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाने के लिए गए हुए थे। आरोपी शादीशुदा है और उसके एक बेटा व एक बेटी भी है। वह खेती में मजदूरी करने का काम कर अपना घर चलाता है।


