
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, अब दोनों पक्षों ने करवाया मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। भूमि हड़पने और मारपीट करने के क्रॉस मामले सामने आए हैं। इस सम्बंध में दोनो पक्षो की और से गजनेर थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। घटना 13 फरवरी और 22 फरवरी को टेंचरी फांटे की हैं। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से भगवान सिंह निवासी हाडला रावलोतान ने मूलसिंह,देवीसिंह,पदमसिंह,गुरजीत बराड़,नारायण सिंह,मोहनसिंह,करणीसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने बताया कि 13 फरवरी को उसका भाई मगनसिंह दो ट्रेक्टरों की ट्रोलियों में पत्थर भरकर अपने पट्टे शुदा प्लाट पर पत्थर खाली करने के लिए गया। इस दौरान जब पत्थर खाली करने के लिए प्लाट पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे पत्थर डालने से मना किया। जब प्रार्थी के भाई ने कहा कि हमारे प्लाट पर पत्थर डालने से हमें कौन मना कर सकता हैं। इतना कहते ही पहले से घात लगाए आरोपियों ने प्रार्थी के भाई मगन सिंह के ट्रेक्टर की चाबी निकाल ली। इस दौरान आरोपियों ने प्राथी के भाई के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और जेब से करीब 17 हजार रूपए छीन लिए। वहीं दूसरे पक्ष की और से महिपाल सिंह निवासी हाडला रावलोतान ने भगवान सिंह,मगन सिंह,पदमसिंह,खमाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 13 फरवरी को आरोपी मगन सिंह दो टै्रक्टर लेकर आया और हमारे प्लाट पर पत्थर डालने लगा। जिस पर प्रार्थी के मना करने पर बिना पत्थर डाले ही चला गया। जिसके बाद आरोपियों ने 22 फरवरी को फिर से हथियारों से लैस होकर आए। आरोपियों ने आते ही प्रार्थी को उस प्लाट के जाली दस्तावेज दिखाए और कहा कि यह भूमि हमारी हैं। आरोपियों ने इस दौरान प्रार्थी को डराते हुए कहा कि इस जमीन पर तो हम कब्जा करके ही रहेगें। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी जाली दस्तावेजों के आधार पर हमारी जमीन को हड़पना चाहते हैं। पुलिस ने दोनो पक्षों के मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


