[t4b-ticker]

सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे पर दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट, घायलों को किया बीकानेर रेफर

सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे पर दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट, घायलों को किया बीकानेर रेफर

सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर स्थित थर्मल टी पॉइंट के पास दो पक्षों में विवाद के बाद लाठी डंडों से हुई मारपीट की घटना का शनिवार को एक वीडियो सामने आया है। इस विवाद में 7 लोगों के चोटें आई थी। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। घटना गुरुवार दोपहर की बताई गई है। वहीं, इसे लेकर राजियासर थाना में एक पक्ष के लोगों द्वारा 23 नामजद सहित अन्य के खिलाफ उसी दिन शाम को मामला दर्ज करवाए जाने के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी परस्पर मुकदमा दर्ज करवाया है।

राजियासर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह सारा विवाद जेसीबी के बकाया 1500 रुपए के किराए को लेकर हुआ था। इसे लेकर अर्जुनसर निवासी मुल्तान राम भाट पुत्र मोहनराम स्वामी ने परिवाद देते हुए बलाराम, मोखराम, पीराराम, पोखरराम भाट निवासी वार्ड नंबर 9, सूरतगढ़ सहित 23 नामजद और 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट करने और चोटें पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था।

एफआईआर में बताया गया कि जेसीबी के बकाया 1500 रुपए किराए के बहाने बुलाते हुए उन पर लाठी डंडों से हमला किया गया। इस विवाद में मुल्तानराम, उसका बेटा प्रकाश, भाई राजू, चाचा लालाराम, ताऊ बंशीराम, समधाराम, गोविंदराम घायल हो गए थे। वहीं, झगड़े की सूचना मिलने पर राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया था।

Join Whatsapp