
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े तीन छात्रों के आई चोटे






सूरतगढ़। सूरतगढ़ में बुधवार को टैगोर महाविद्यालय में दो छात्र गुटों में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में तीन युवकों को चोटें आई हैं। हमले में घायल युवक करण चावला ने बताया कि करीब 1 बजे छात्र संघ चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी के गुट के छात्र गाडिय़ों में सवार होकर आए और कॉलेज के आगे खड़े छात्रों पर ईंटों व लाठी-डंडो से हमला कर दिया।
हमले में करण चावला (22) पुत्र सतीश चावला निवासी वार्ड नं. 10 सूरतगढ़ व जीतू (20) पुत्र बलराम निवासी सूरतगढ़ व साहिल सिहाग (20) पुत्र सुरेंद्र सिहाग निवासी खाजूवाला घायल हो गए। जिनमें साहिल सिहाग के सिर में 18 टांके आए है। तीनों घायलों का सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं मामले की भनक लगते ही ट्रॉमा सेंटर छात्रों की भी भीड़ जमा हो गई है।
चुनावी रंजिश को लेकर किया हमला
हमले में घायल हुए युवक करण चावला ने बताया कि गत दिनों हुए छात्र संघ चुनाव में हार के बाद से ही कुछ लोग उनके साथ चुनावी रंजिश रखते है। उसी रंजिश को लेकर आज दूसरे गुट के छात्रों ने उन पर हमला कर दिया।


