
दो अलग-अलग घटनाएं : फांसी लगाकर युवक ने किया सुसाइड, डिग्गी में डूबने से युवक की मौत






रात को खाना खाकर सोया युवक सुबह फांसी के फंदे से लटका मिला
बीकानेर। रात को खाना खाकर सोया युवक सुबह परिजनों को फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना नोखा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 श्रवणराम की खेड़ी की है। इस संबंध में मृतक के पिता सागलराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका पुत्र टीकुराम 19 मई की रात को करीब दस बजे खाना खाकर सोया गया था। सुबह उठकर देखा तो कमरे के अंदर वह रस्सी से लटक रहा था। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
डिग्गी में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत
बीकानेर। खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर गांव की है। इस संबंध में मृतक के भाई मोतिगढ़ निवासी जगुल सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके भाई राजूसिंह (35) पुत्र गुमान सिंह ने सत्तासर गांव में इकबाल खां का खेत हिस्से/ठेके पर ले रखा था जो खेत में पानी के पाईप ठीक से नहीं चल रहे थे। राजुसिंह डिग्गी में देखने गया और उसका पैर फिसल गया। जिससे वह डिग्गी में गिर गया और डूबने से मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


