
दो स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, अब तक पांच बच्चे हुए संक्रमित






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रिर्टन्स के बाद युवाओं व बुजुर्गों के साथ बच्चों में भी कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। खासकर उन बच्चों में जो फिलहाल स्कूल भी नहीं जा रहे। पिछले एक सप्ताह में पांच बच्चों में कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद चिंता होना जायज है।
शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में दो बच्चे पॉजीटिव आये हैं। यह दोनों बच्चे सार्दुलगंज में रहते हैं। इनके अभिभावकों बताया कि वो स्कूल नहीं जा रहे। घर पर ही ऑनलाइन कक्षा ले रहे हैं। परिवार के चार सदस्यों ने अपनी जांच करवाई थी लेकिन बच्चों की ही रिपोर्ट पॉजीटिव आई, जबकि मां-बाप दोनों की नेगेटिव रही। हालांकि बच्चों का स्वास्थ्य सही है और कोई ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है। वहीं इससे पहले तीन बच्चे गंगाशहर क्षेत्र से पॉजीटिव आ चुके हैं। जिनमें एक छह साल और दो बारह साल के थे। इन बच्चों को भी होम आइसोलेट किया गया था। इनका स्वास्थ्य भी ठीक बताया जा रहा है।
फरवरी में शून्य तक पहुंच चुका कोरोना अब नियमित रूप से पॉजीटिव केस के साथ बीकानेर में चिंता बढ़ा रहा है। पिछले महीने एक्टिव केस की संख्या महज चार थी, जो बढक़र अब 24 हो गई है। कई वृद्ध भी कोरोना की चपेट में आये हैं। यह सुखद तथ्य है कि बीकानेर में मार्च में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। अस्पताल के बजाय अधिकांश रोगी घर पर ही है और वहीं ठीक भी हो रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जो पॉजीटिव केस है, उनके कांटेक्ट एक बार फिर से ट्रेस किए जा रहे हैं। बीच में कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरी तरह बंद हो गया था।


