
दो साधु व्यापारी को लूटकर भागे, बाजार में अफरा-तफरी





खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग । कपड़े की दुकान पर भीख मांगने आए दो साधु व्यापारी को लूटकर भाग गया। उसने दुकानदार को बेहोश किया। उसके बाद जेवरात और रुपए लेकर फरार हो गया। होश में आने पर वारदात का पता चला। पुलिस साधु की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी बलराज सिंह मान ने बताया कि चूरू जिले के श्यामलाल शर्मा की शिव मार्केट में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। वह दुकान में अकेला बैठा था। इस दौरान दो साधु आए और पैसे मांगने लगा। उसने 20 रुपए दिए,जिसके बाद साधु ने मुंह से फूंक मारी। वह बेहोश हो गया। 15-20 मिनट बाद होश आया तो हाथ में पहनी सोने की अंगूठी, गले में पहनी सोने की चेन और गले में रखे 8 हजार सात सौ रुपए नहीं मिले। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मार्केट के अध्यक्ष राजेश शर्मा और अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी में दो साधु नजर आ रहे हैं। पुलिस ने साधुओं की तलाश कर रही हैं।


