Gold Silver

जिले में दो सड़क हादसे:अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,दो घाायल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में आज सुबह अनियंत्रित हुई कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी फिर लोहे के कारखाने में जा घुसी। जिससे कार चालक व बाइक सवार दोनों को चोटें आई, जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना गंगाशहर पेट्रोल पंप से गोपेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाली रोड लौहार कॉलोनी की है। जहां एक तेज गति की कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और बाद में अनियंत्रित होकर लोहे के कारखाने के आगे पड़ी एक मशीन के उपर चढ़ गई। जिससे कार का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की गति बहुत तेज थी। जिसके कारण कार अनियंत्रित हुई और बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कारखाने में रखी लोहे की मशीन पर चढ़ गई।
हाइवे पर पलटी क्रेटा, चार जनें थे सवार
उधर जिले के श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर एक क्रेटा कार पलटा खा गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हाइवे पर सिखवाल उपवन के पास एक क्रेटा गाड़ी पलट गई है और गाड़ी में सवार चार जनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। गाड़ी पलटे खाकर सड़क से नीचे कांटो में चली गई। पुलिस व आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंच गए है। ये सभी बीकानेर से जयपुर से जा रहें थे व चारों जनें जयपुर निवासी है। गनिमत रही की चारों को गंभीर चोटें नहीं आई है।

Join Whatsapp 26