लूणकरणसर क्षेत्र में दो सड़क हादसे, तीन लोग घायल, टोलकर्मियों ने एंबुलेंस होते हुए भी नहीं भेजी

लूणकरणसर क्षेत्र में दो सड़क हादसे, तीन लोग घायल, टोलकर्मियों ने एंबुलेंस होते हुए भी नहीं भेजी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर/बीकानेर/लोकेश कुमार बोहरा। शाम को 8:30 पर सुरनाणा रोड लूणकरणसर बाइक आमने-सामने टकरा गए, जिसमें अनिल पुत्र संतलाल बारेसा निवासी लुणकनसर वार्ड नंबर 28 और सुनील पुत्र लीलू राम मलकट निवासी वार्ड नंबर 23 लूणकरणसर एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। सामने की तरफ से आई बाइक पर सद्दाम निवासी सुरनाणा उम्र 26 था। दोनों बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे। आपस में टकराए, जिसमें सुनील और सद्दाम को गंभीर चोट आई। जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मौके पर डॉ रामचंद्र जांगू नर्सिंग कर्मी कविता मौजूद थे। दूसरा हादसा हरियासर के पास हुआ। घायल का नाम रतिराम पुत्र चुनाराम उम्र 52 वर्ष निवासी पीपेरा सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण बीकानेर रेफर किया गया। टोल कर्मियों की गंभीर लापरवाही देखी जा रही है, एंबुलेंस की व्यवस्था होते भी मौके पर नहीं भेजी। निजी वाहन से बीकानेर पहुंचा, जबकि हरियासर के पास टोल है। एक बात और देखी जा रही है मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट की सवारी का नतीजा है दोनों एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल चालक बगैर हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |