पेट्रोल पंप लूट प्रकरण में दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार

पेट्रोल पंप लूट प्रकरण में दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। पेट्रोल पंप लूट प्रकरण में पुलिस ने दो ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस द्वारा की गई है। आरोपी तीन माह से फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल को अज्ञात आरोपियों द्वारा बिना नम्बरी स्विफ्ट कार से एक ही रात में नोखा जसरासर, मैनसर, गठलियासर, लालगढ स्थित पेट्रोल पम्पों पर सेल्समैन को धमकाकर व मारपीट कर लूट की घटना की। जिस पर पुलिस थाना जसरासर में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान अज्ञात आरोपियों को चिह्नित कर आरोपी प्रेम मेघवाल, मनीष भाखर, अर्जुन कुम्हार को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। फरार आरोपी अमीन व सनी नायक की तलाश जारी रही। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों आरोपियों पर ईनाम घोषित किया गया।

बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर कैलाश सिंह सांदू व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा हिमाशु शर्मा के निकट सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान व रेंज आईजी बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत जसरासर थानाधिकारी सन्दीप कुमार मय गठित टीम द्वारा प्रकरण में तीन माह से फरार 10000-10000 के ईनामी आरोपी अमीन खान पुत्र भंवरू खान निवासी कायमखानियों की ढाणियां अमरपुरा पुलिस थाना सदर नागौर जिला नागौर व सनी नायक पुत्र रामलाल जाति नायक निवासी चाण्डासर पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर को रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से अनुसंधान जारी है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में चोरी, लूटपाट व डकैती के डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज है तथा चुरू व बीकानेर के थानों में दर्ज चोरी व डकैती के मुकदमों में वांछित चल रहे है। उक्त दोनों आरोपी शातिर प्रवृति के है जो अपने मोबाईल में सिम का प्रयोग नहीं कर रहे थे तथा वाई फाई से इंटरनेट प्राप्त कर सोशल मीडिया एप से एक दूसरे से संपर्क कर रहे थे। उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा लगातार ट्रेस कर गिरफ़तार किया गया।

कार्रवाई करने वाली टीम में जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार, सुनील कुमार हैडकानिस्टेबल वृत कार्यालय खाजुवाला, शिवप्रकाश कानि. पुलिस थाना जसरासर, कैलाश कानि. सुमित कानि., बलवान कानि., दीपक यादव सउनि साईबर सैल बीकानेर, दिलीप सिंह सउनि साईबर सैल बीकानेर शामिल रहे। आरोपियों के छिपने के ठिकानों का पता लगाने व आरोपियों की गिरफ्तारी में सुमित कानिस्टेबल की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |