Gold Silver

दो पोजिटिव के नाम आएं सामने

बीकानेर। शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर सुबह से हडकंप मच गया है। जैसे ही कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई वैसे ही लोगों के फोन दनदाने लगे। उधर जिसको लेकर प्रशासन ने सभी को सतर्क व धैर्य बनाएं रखने की अपील करते हुए एक बार फिर आगाह किया है कि वे अपने घरों से बाहर न निकले। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जिलावासियों से अपील की है कि शांति व धैर्य के साथ काम करें और अपने आपको सुरक्षित रखते हुए घरों में रहे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि दो पोजिटिव आएं वे 5 मार्च को दिल्ली से रवाना होकर 6 मार्च को बीकानेर आएं थे। 11 सदस्यों के दल के साथ बीकानेर की एक मजिस्द क्षेत्र में रूके थे। उन्होंने बताया कि युसुफ और अमीन के साथ आएं लोगों की भी स्क्रिनिंग की गई है। इनमें कोई पोजिटिव नहीं है। इनमें से एक जने की बीबी भी साथ थी,उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव है।

Join Whatsapp 26