Gold Silver

अवैध नशे के खिलाफ दो थाना पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, नशा व वाहन जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नोखा व पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध नशे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के सम्बन्ध में चलाये गये विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की। जिसमें थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना की टीम द्वारा आसुचना पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपी रामस्वरुप पुत्र बस्तीराम जाति विश्नोई निवासी चैनासर सथेरण पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर हाल किरायेदार मकान रामरतन विश्नोई, प्रभुजी धर्मकांटे के पास नोखा के कब्जे से 2 किलो 223 ग्राम डोडा पोस्त चुरा, 187 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल स्पलैण्डर जब्त की गई तथा आरोपी रामस्वरुप को गिरफ्तार किया गया।

पांचू पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं, पांचू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ति छिलका व अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम ने गश्त के दौराने आरोपी तेजाराम पुत्र भगवानाराम जाति जाट निवासी वार्ड नम्बर 08, पांचू के कब्जे से 01.247 किग्रा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्तड छिलका व 59 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp 26