
पुलिस की दो कार्रवाई : 10 माह फरार अवैध मदाक पदार्थ चढ़ा पुलिस के हत्थे, फायरिंग कर दहशत फैलाने के दो आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की दो थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अल प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेरूणा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में 10 माह से फरार वांछित चल रहे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सप्लारयर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई के मध्यनजर महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जिला बीकानेर कैलाश सिंह सान्दू आरपीएस एवं पुलिस उप अधीक्षक, वृत श्रीडूंगरगढ़ निकेत कुमार पारीक आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पवन कुमार उनि द्वारा थाना स्तर से टीम का गठन किया जाकर अभियान को सफल बनाने के लिये प्रकरण संख्या 196 दिनंाक 31.03.2024 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर में 10 माह से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ सप्लायर वाछिंत आरोपी मनोज पुत्र हेतराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी गजसुखदेसर हाल काकडा पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार अवैध मादक पदार्थ सप्लायर अभियुक्त मनोज विश्नोई से अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी पवन कुमारख् मुकेश कानि, सेवानन्द कानि, नानूराम कानि शामिल रहे।
अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। हदां पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 11 जनवरी 2025 को आरोपी एकराय होकर बोलेरो केम्पर गाङियों में सवार होकर गांव खारिया मल्लिनाथ मे पंचायत भवन के आगे परिवादी के निर्माणाधीन मकान के पास आकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी व दशहत फैलाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिगं की । जिस पर हदां पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया। जिसका अनुसंधान थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार उनि द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्रकरण के संबंध में थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा आसुचना संकलन कर आरोपी जगदीश प्रसाद व रामदयाल को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है । कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार, रामस्वरुप सउनि, प्रकाशचन्द हैड कानि, धर्मेन्द्र हैडकानि, राणाराम कानि, निर्मल कानि, रामसिह कानि शामिल रहे।


