[t4b-ticker]

दो पिकअप आमने सामने भिड़े दो महिलाओं सहित 6 जने घायल

बीकानेर। बीदासर रोड पर गांव बाना के पास दो पिकअप आमने सामने भिड़ गई जिसमें दो महिलाओं सहित 6 साजनसर तथा एक जना कल्याणसर पुराना निवासी घायल हो गए है। घायलों को राह चलते एक अन्य पिकअप चालक ने अस्पताल पहुंचाया है। यहां डॉक्टर एसएस नांगल ने टीम सहित घायलों का इलाज प्रारंभ कर दिया है। घायलों में कल्याणसर पुराना निवासी तोलाराम गांव कल्याणसर पुराना से है तथा गांव साजनसर निवासी राजूराम, खिंयाराम व इनकी पत्नी मैनादेवी, पुन्नीदेवी पत्नी रामनारायण, धन्नाराम व भागीरथ घायल हो गए है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

Join Whatsapp