Gold Silver

गुब्बारा बेचने वाले कामगार की टंकी फटने से दो जने घायल

बीकानेर । शहर के कोटगेट थाना इलाके में गुब्बारा बेचने वाले कामगार की टंकी फटने से दो जने घायल हो गये। जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार फोर्ट स्कूल के सामने गुब्बारा बेचकर अपने परिवार को पोषण करने वाले हीरालाल व मांगी रोजमर्रा की तरह गुब्बारा बेचने के लिये पहुंचा और गुब्बारा भरने वाली टंकी में प्रेशर भर रहा था कि इसी दौरान टंकी फट गई। टंकी फटने की घटना से एकबारगी इलाके में हडकंप सा मच गया। बाद में पता चला कि इस हादसे में कामगार दंपती घायल हुआ है। जिन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ट्रोमा सेन्टर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि घायल पुरूष के सिर व दोनों हाथों तथा महिला के हाथ झुलस गये। दोनों की स्थिति फिलहाल सामान्य है। हादसे के बाद उनके साथ काम करने वाले कामगारों की भीड़ पीबीएम में जुट गई।

Join Whatsapp 26