आपतिजनक धार्मिक पोस्टे करने वाले दो व्यक्तियों को किया डिटेन

आपतिजनक धार्मिक पोस्टे करने वाले दो व्यक्तियों को किया डिटेन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आपतिजनक धार्मिक पोस्टे करने वाले दो व्यक्तियों को डिटेन किया गया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस द्वारा की गई है। उच्चाधिकारी के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी सुमन नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जिसमें देशनोक में किसी व्यक्तियों द्वारा वाट्सअप ग्रुप मे संप्रदाय विशेष के विरूद्व आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट करने पर पुलिस थाना देशनोक द्वारा त्वरित प्रभाव से संज्ञान लिया जाकर प्रकरण दर्ज कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर डिटेन किया गया। जिनसे घटना के सबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है। थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक द्वारा संप्रदाय विशेष के मौजिज लोगों की मीटींग ली जाकर उनको त्वरित गति से कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा संप्रदाय विशेष के मौजिज लोगों ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने विश्वास दिलाया। डिटेन किये गये व्यक्ति रामदयाल उपाध्याय पुत्र कन्हैआयालाल उम्र 27 वर्ष जाति ब्राह्मण निवासी देशनोक, गजानन्दर पुत्र जुगलकिशोर उम्र 30 वर्ष जाति ब्राहम्णर निवासी देशनोक है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |