
दो जनों ने मिलकर रेलवे स्टेशन पर पड़ा रेलवे का सामान चुराया






बीकानेर। अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो, कहीं न कहीं चूक या सुराग छोड़ देता है। जिससे पकड़ा जाता है। कमोबेश इसी मामले में भी ऐसा ही हुआ। दो जनों ने मिलकर रेलवे स्टेशन पर पड़ा रेलवे का सामान चुराया। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जब कड़ी से कड़ी मिलाई तो तीनों पकड़े गये। रेलवे पुलिस के अनुसार दस मई की रात को बांदरावास निवासी सावन पंडित ने रेलवे स्टेशन बीकानेर के पास बने सिग्नल विभाग के बाड़े से सामान चोरी किया। उसी रात को जोशीवाड़ा बीकानेर में कबाड़ी असरफ अली को बेचा था। उसके अगले दिन 11 मई को सावन पंडित अपने साथी बांदारावास निवासी तेज प्रकाश बाल्मिकी के साथ उसी सिग्नल विभाग के बाड़े से दिन में भी रेलवे सामान चोरी कर ले गये।


