
नोखा में दो सड़क हादसे: आवारा पशुओं के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने की समाधान की मांग




नोखा में दो सड़क हादसे: आवारा पशुओं के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने की समाधान की मांग
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा क्षेत्र में मंगलवार रात को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों हादसों का कारण सड़क पर अचानक पशुओं का आ जाना बताया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली दुर्घटना मेयासर गांव के पास बिरमसर मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार, सड़क पर अचानक एक गाय आ गई, जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में मेयासर निवासी उल्लास नायक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नोखा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि उल्लास अपनी ढाणी की ओर जा रहे थे। दूसरी घटना मुकाम बाईपास पर हुई, जहां बाइक सवार लीलाधर मेघवाल खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सुअर सड़क पर आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई और लीलाधर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मुकाम बिश्नोई महासभा की एम्बुलेंस से रामावतार स्वामी ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में सड़क पर आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। आवारा गाय, सांड और सुअर सड़क पर घूमते रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है और आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।




