[t4b-ticker]

अवैध रुप से शराब बेच रहे दो जनों को पकड़ा

बीकानेर। बिना परमिशन के देशी शराब के पव्वे बेच रहे दो जनों को पुलिस ने पकड़ा। नयाशहर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास दो जने अवैध रुप से शराब बेचने की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने गश्त के दौरान ही उनि पिंकी गंगवाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए बंगला नगर के पास सबीर पुत्र बूंदू खां, हड़मानाराम पुत्र केशुराम सोनी दोनो अवैध रुप से देशी शराब बेच रहे थे इनके कब्जे से पुलिस ने करीब 92 देशी पव्वे बरामद कर इनको गिरफ्तार कर इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

Join Whatsapp