
होमआईसोलेट संक्रमित सहित दो जने हारे कोरोना की जंग






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब गंभीर होता जा रहा है। जिसकी वजह से मौतों का आंकड़ा भी तेजी गति बढ़ रहा है। जानकारी मिली है कि जहां अगस्त तक 88 जनों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया था। वहीं अकेले सितम्बर में अब तक 54 जने इससे अपनी जान गंवा चुके है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार ने बताया कि मंगलवार को दो जनों की मौत हो गई है। इसमें सुथारों की गुवाड़ निवासी 82 वर्षीय बुलाकी दास जोशी की मृत्यु हो गई है। जोशी को चार दिन पहले कोरोना संक्रमित आने के बाद परिजनों ने होम आईसोलेट किया गया था। जिन्होंने आज सुबह दम तोड़ दिया। इसी तरह एक अन्य मरीज देवकीनंदन खत्री का भी देर रात निधन हो गया। देवीचंद खत्री के पुत्र केशव खत्री ने बताया कि रात एक बजे उनके पिता की मृत्यु हो गई। खत्री पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद से सुपरस्पेशलिटी सेंटर में उनका इलाज चल रहा था।


