[t4b-ticker]

बीकानेर/ दर्शन करके लौट रहें दो ज़ने घायल, गाय की मौके पर मौत

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। सरदारशहर रोड पर तंवर होटल के पास एक ऑटो टैक्सी गाय से टकरा गई और पलट गई। गाय की मौके पर ही मौत हो गयी है और टैक्सी सवार 22 वर्षीय अशोक व्यास और 40 वर्षीय मणिशंकर सेठिया घायल हो गए। आपणो गांव सेवा समिति के प्रियंक शाह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों का इलाज प्रारंभ किया और बताया कि दोनों खतरे से बाहर है।

Join Whatsapp