दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो जने घायल






बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में रविवार शाम को दो ट्रकों की आमने- सामने जबरदस्त भिड़त हो गई जिसमें दो जने बुरी तरह घायल हो गये वहीं खबर लिखे जाने तक दो युवक दोनों ट्रकों में जबरदस्त फंसे हुए जिनको निकलने की कोशिश जारी थी। जानकारी के अनुसार एक ट्रक सूरतगढ़ से बीकानेर की तरफ आ रहा था वो दूसरे ट्रक सामने से आ रहा था। दोनों ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो युवकों बुरी तरह से घायल हो गये जिनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक ट्रकों में फंसे हुए है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग जाने से पुलिस काफी मशक्कत करनी पड़ी।


