
कार-बाइक की टक्कर में दो जने घायल,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में अल्टो कार और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार दो जने घायल हो गये। जिन्हें सीएचसी ले जाया गया। जानकारी के अनुसार झझू रोड पर अल्टो कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार घायल हो गये। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया गया।
https://youtu.be/MJLIUW2RdTM


