
बुजुर्ग सहित दो व्यक्तियों ने किया सुसाइड, फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बुजुर्ग सहित दो व्यक्तियों द्वारा अपनी जीवनलीला समाप्त करने के मामले सामने आए है। पहली घटना बीछवाल थाना क्षेत्र की है। जहां ईंद्रा कॉलोनी में 43 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 21 मई की है। जहां सुरेन्द्र पुरी (43) पुत्र मघा पुरी ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई राजेश पुरी ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई सुरेन्द्र पुरी 21 मई को सुबह पांच बजे मंदिर जाकर वापिस आया। घर आने के बाद कमरे में चला गया। जहां कमरे के गेट को अंदर से बंद पंखे के हुक से फांसी लगा ली। जिसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, दूसरी घटना जिले के नोखा थाना क्षेत्र के मूलवास की है। जहां एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 21 मई की है। जहां बुजुर्ग किशोर दान पुत्र भंवरदान चारण ने ढाणी के पीछे बनी पशुओं की छान में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पुत्र धनेशदान ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


