
जहर के सेवन से युवक सहित दो की मौत




बीकानेर। जिले अलग-अलग थाना क्षेत्र में जहर के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना नयाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां 33 वर्षीय किशोर पुत्र जालुराम निवासी भाटो को बास की जहर के सेवन से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई संपत पुत्र जालुरामने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि 10 मार्च को सुबह दस बजे घर के अंदर छोटे भाई किशोर ने जहर का सेवन कर लिया। उसकी तबीयत खराब होने पर पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान किशोर की मृत्यु हो गई। वहीं, पूगल थाना क्षेत्र में जहर के सेवन से खीरसर निवासी हालसिंह (48) पुत्र हुकमसिंह की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई बलवंत सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके भाई हालसिंह ने भूलवंश जहर पी लिया। जिससे ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

