[t4b-ticker]

वसीयतनामें के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप, दो जनों मामला दर्ज

वसीयतनामें के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप, दो जनों मामला दर्ज
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में वसीयतनामे के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।
राजस्थान आवासन मंडल, मुक्ताप्रसाद नगर निवासी राजेश्वरी देवी पत्नी हरिप्रसाद और राजेश पारीक पुत्र बंशीलाल पारीक ने रिपोर्ट
दर्ज कराई कि काशाना जगमल निवासी नासिर मिर्जा पुत्र अजहर और बांद्राबास, रानीबाजार निवासी तनवीर मिर्जा ने धोखाधड़ी कर
उनसे 2,27,000 हड़प लिए। आरोपियों पर प्रार्थीगण को हानि पहुँचाने और स्वयं को लाभान्वित करने के आशय से यह कृत्य करने का आरोप है। मामला कोर्ट
इस्तगासा के जरिए धारा 175(3) बीएनएसएस में दर्ज हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल हीरा सिंह को सौंपी है।

Join Whatsapp