
दो अलग अलग हादसो मे दो जनो की मौत





बीकानेर। बीकानेर में बीते चौबीस घंटों के दौरान दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला शामिल है। गजनेर व कालू पुलिस थानों में दो अलग-अलग मर्ग दर्ज की गई है।मृतका के भतीजे मेहरासर निवासी मांगूराम मेघवाल ने गजनेर थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपनी चाची पाना देवी पत्नी गोविन्दराम को मोटर साइकिल पर लेकर जा रहा था। मेहरासर-बदरासर रोड पर मेहरासर गांव में ही अचानक बाइक के सामने आवारा पशु आ जाने की वजह से संतुलन खो बैठी बाइक स्लिप हो गई। जिससे उसकी चाची को गंभीर चोटें आई। उसको पीबीएम हॉस्पीटल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।दूसरी ओर मृतक के भाई अमरपुरा उर्फ पंचारा निवासी अर्जुनराम कुम्हार पुत्र नंदराम ने लूणकरनसर थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई विनोद कुमार कुम्हार खेत में कृषि कार्य करते हुए करंट से झुलस गया। उसको लूणकरनसर अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।


