
सड़क हादसे में दो जनों की हुई मौत






बीकानेर। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं अलग- अलग है। इस संबंध में मृतकों के परिजनों की ओर से एक्सीडेंट कारित करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पहला मामला खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, बीकानेर निवासी गोविदं कुमार ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए बताया कि 18 दिसंबर को स्विफ्ट कार चालक ने तेज गति से गाड़ी को चलाते हुए उसके पिता कुलदीपराम को टक्कर मार दी। इस टक्कर से उसके पिता घायल हो गए थे। जिनकी 24 दिसंबर को मौत हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने स्विफ्ट कार नंबर आरजे 02 2492 के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी तरह दूसरा मामला पूगल थाना क्षेत्र का है। यह हादसा 23 दिसंबर को जालवाली सड़क पर होना बताया गया है। जिसमें जालवाली निवासी रोशन खां पुत्र सईद खां ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि अज्ञात वाहन ने उसके चचेरे भाई को सड़क किनारे पैदल चलते हुए टक्कर मारी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।


