
बीकानेर: जहरीला पदार्थ चढ़ने से दो लोगों की मौत






बीकानेर: जहरीला पदार्थ चढ़ने से दो लोगों की मौत
बीकानेर। जहरीला पदार्थ चढऩे से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटनाएं लूणकरणसर और कालु क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में मृतक के भाई कालुराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई सुलतानाराम खेत में स्प्रे कर रहा था। इस दौरान जहरीला स्प्रे उसे चढ़ गया। जिसके चलते इलाज के दौरान पीबीएम में मौत हो गयी। वहीं कालु पुलिस थाने में मृतक के बेटे बाबुलाल ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि शेखसर की रोही मेंं उसके पिता खेत में स्प्रे कर रहे थे। इसी दौरान स्प्रे चढऩे से उसके पिता देवीलाल की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


