
बीकानेर: करंट की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, पढ़े खबर






बीकानेर: करंट की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, पढ़े खबर
बीकानेर। करंट लगने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल पुलिस थाना और नाल पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। बीछवाल पुलिस थाने में इन्द्रभूषण स्वामी ने रिपोर्ट दी है। घटना 7 मई की दोपहर की बतायी गयी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता सुपर मार्केट में दुकान है। दोपहर के समय में उसके पास फोन आया कि उसके पिता को करंट आ गया। मौके पर जब वह पहुंचा तो उसके पिता राजकुमार अचेत अवस्था में मिले। जहां से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज करजंच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस थाने में लालचंद जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवायी है। घटना स्वरूपदेसर में 7 मई की सुबह की है। परिवादी ने बताया कि उसका छोटे भाई भागीरथ को करंट लग गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


