
बाइक व टै्रक्टर भिड़ंत में दो जने बुरी तरह घायल, पीबीएम रैफर






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर कालू रोड पोस्ट ऑफिस के पास मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो जने गंभीर घायल। दपेहर को पोस्ट ऑफिस के पास बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। अमित सेठिया ने टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह को सूचना दी महिपाल सिंह लाखाऊ तुरंत मौके पर पहुंच कर अपने निजी वाहन व टाइगर फोर्स एंबुलेंस से घायलों को लुणकनसर सीएचसी में भर्ती करवाया । लुणकनसर अस्पताल में उपचार के बाद दोनों गंभीर घायल शिवराज पुत्र बीरबल राम मेघवाल जाति मेघवाल उम्र 27 वर्ष व भादर राम पुत्र रावता राम उम्र 42 वर्ष निवासी फूलदेसर लूणकरणसर को बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया गया ।


