नकदी सहित दो लोग गिरफ्तार, गाड़ी की जब्त - Khulasa Online नकदी सहित दो लोग गिरफ्तार, गाड़ी की जब्त - Khulasa Online

नकदी सहित दो लोग गिरफ्तार, गाड़ी की जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। इसी को लेकर आज देशनोक पुलिस ने भारतमाला सड़क पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान जोधपुर की ओर से एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर उसमें मौजूद लोगों से पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस टीम ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी की नम्बर प्लेट खोलकर अंदर रखी हुई मिली। पुलिस टीम ने इस दौरान गाड़ी से एक लाख रूपए भी बरामद किए। पुलिस के अनुसार गाड़ी व चालक दोनों ही संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। जिसके चलते बाड़मेर के रहने वाले अजय कुमार और नरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के पास से गाड़ी को भी जब्त किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26