रीको के पार्क की जमीन पर कब्जेके मामले में दो जनों को दबोचा

रीको के पार्क की जमीन पर कब्जेके मामले में दो जनों को दबोचा

बीकानेर । रीको के पार्क की जमीन पर क जे की नियत से मौके पर कच्चे पक्के निर्माण करवा रहे दो जनों को मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरतार कर लिया। जानकारी के अनुसार रीको के रीजनल मैनेजर विनोद कुमार को शिकायत मिली थी कि पूगल ओवरब्रिज से उतरते ही करणी औद्योगिक क्षेत्र की ओर से जाने वाली मैन रोड़ पर रीकों के पार्क की जमीन पर कुछ लोग क जा कर रहे है। शिकायत का सत्यापन करने के लिये मंगलवार की अपरान्ह जब वह मौके पर पहुंचे तो पार्क में निर्माण करवा रहे दो जने विवाद करने लगे। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने रीको के रीजनल मैनेजर विनोद कुमार की रिपोर्ट पर कार्यवाही कर नत्थुसर बास निवासी आशीष पुत्र किरण कुमार माली और विजय पुत्र पूनमचंद माली को शांति भंग के आरोप में गिरतार कर लिया। बताया जाता है कि करणी औद्योगिक क्षेत्र मेंरीको की ओर से मैन रोड़ के मोड़ पर पार्क के लिये छोड़ी गई इस जमीन पर काफी समय से भू-माफियाओं की नजर थी। अभी दो दिन पहले रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में शिकायत मिली कि पार्क की जमीन पर कुछ लोग कमरे,बरामदे ंऔर पानी की कुण्डी का निर्माण करवा रहे है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद रीको के रीजनल मैनेजर विनोद कुमार जब अपनी टीम के साथ निरोधात्मक कार्यवाही के लिये पहुंचे तो वहां अशीष माली और विजय माली नामक दो युवक विवाद करने लगे।इससे मामला गरमा गया और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरतार कर लिया। इस मामले कोलेकर अब रीको प्रबंधन की ओर से अवैध क जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |