
बीकानेर: पुलिस ने लाखों की अफीम के साथ युवक को दबोचा, बाइक भी जब्त




बीकानेर: पुलिस ने लाखों की अफीम के साथ युवक को दबोचा, बाइक भी जब्त
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में सदर थाना पुलिस द्वारा देर रात की गई।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस ने एमएस हॉस्टल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास करीब एक किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक डिलीवरी देने के लिए आया था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महिपाल सिंह पुत्र पतराम, निवासी फलोदी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है। बरामद अफीम की बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।




