
दो पक्ष आपस में भिड़े, कई लोगों के आई चोटे






बीकानेर। बीकानेर के बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में चक 14 डीओबीबी में शनिवार सुबह दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला व मारपीट करने के आरोप लगाए है। दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दर्ज किए गए परस्पर मामलों में एक दर्जन से भी अधिक लोगों को नामजद किया गया है।पुलिस के मुताबिक इसी चक के जयनारायण विश्नोई पुत्र भगवानाराम ने स्वरूप सिंह पुत्र जवाहर सिंह, सुल्तान सिंह पुत्र नींब सिंह, जसवंत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह, गोपाल सिंह पुत्र नींब सिंह, फतेह सिंह पुत्र कान सिंह, स्वरूप सिंह पुत्र भंवर सिंह, महेन्द्र सिंह पुत्र फतेह सिंह, स्वरूप सिंह पुत्र हुकम सिंह, हनुमान सिंह पुत्र समर्थ सिंह निवासी चक 14 डीओबीबी व 10 अन्य पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एक राय होकर कल सवेरे उस पर व उसके भाई पर जानलेवा हमला किया। हमले में इनको चोटें आई है।
उधर इसी चक के सुल्तान सिंह पुत्र नींब सिंह ने थाने में प्रेमाराम, भगवानाराम, जयनारायण, रामजस, सुभाष, लक्ष्मण, रामगोपाल रामस्वरूप विश्नोई निवासी चक 5 आरएम पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एकराय होकर लाठी व डण्डों से उसके व जवाहर सिंह के साथ मारपीट की।


