Gold Silver

पाईप डालने को लेकर दो पक्ष आपसे में भिड़े

बीकानेर। उदयरामसर के पुरोहितों के पास में पानी की पाइप लाइन डालने पर पड़ोसियों में झगड़ा हो जाए। एक पक्ष ने घातक हथियारों से दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। रामसर में पुरोहितों का बास निवासी पवन कुमार गौड़ की ओर से गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को उनके घर के आगे पाइप लाइन डाली जा रही थी। इस दौरान जितेंद्र यादव, लोकेश यादव, विजेंद्र यादव, रजत यादव, निखिल यादव व अन्य कुल्हाड़ी, बर्छी, लाठी, सरिया लेकर आए और उनके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।

 

Join Whatsapp 26